सुपौल। बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू शुक्रवार की शाम क्षेत्र भ्रमण पर वीरपुर पहुंचे। शनिवार की सुबह वे वीरपुर स्थित कोशी निरीक्षण भवन में आयोजित जनता दरबार में शामिल हुए, जहां उन्होंने आम लोगों की समस्याओं को सुना। मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जब लाठी और बंदूक की चर्चाओं पर सवाल किया गया तो मंत्री ने अपनी पुरानी राजनीतिक यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा, जब मैंने वर्ष 2005 में पहली बार छातापुर से चुनाव लड़ा था, तब वहां के आम लोगों ने कहा था कि हम किसान और व्यापारी हैं, लेकिन रात-भर अपनी संपत्ति का पहरा करना पड़ता है। लोगों की सिर्फ एक ही मांग थी—क्षेत्र में शांति व्यवस्था चाहिए।
मंत्री ने बताया कि उस समय उन्होंने जनता से वादा किया था कि मौका मिलने पर हर हाल में शांति व्यवस्था कायम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छातापुर की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और बीते 20 वर्षों से हमने यहां शांति व्यवस्था कायम रखी है। यही हमारी सबसे बड़ी पहचान है।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं