सुपौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर भाजपा की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को छातापुर पहुंचे और करहवाना स्थित भाजपा जिला महामंत्री केशव कुमार गुड्ड के आवास पर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषि ने की, जिसमें छातापुर एवं त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि पूर्णिया और कसवा के बीच शीशाबारी स्थित एसएसपी मैदान में विशाल जनसभा आयोजित होगी। अपराह्न 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचकर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही रेलवे, ऊर्जा, स्वास्थ्य सहित कई विभागों की हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। उन्होंने इसे विधानसभा चुनाव से पूर्व पीएम का अंतिम सरकारी कार्यक्रम बताया।
श्री जायसवाल ने कहा कि विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने 125 यूनिट बिजली मुफ्त, पेंशन वृद्धि, 35 प्रतिशत महिला आरक्षण, सौ प्रतिशत डोमिसाइल नीति, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, सड़क, बिजली व स्वास्थ्य योजनाओं जैसी उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे "जंगलराज" लौटाने की कोशिश कर रहे हैं और माय बहिन योजना के नाम पर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए रोजगार सहायता के तौर पर सितंबर माह में ही प्रत्येक घर की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये खाते में भेजने का निर्णय लिया है। वहीं, जीएसटी कटौती का लाभ आमजन को धनतेरस से मिलेगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सभी मंडलों में बूथ अध्यक्षों की बैठक कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का पाग, शॉल और बुके देकर स्वागत किया।
बैठक में राघवेंद्र झा राघव, शालीग्राम पांडेय, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह मुन्ना, गौरीशंकर भगत, प्रवीण कुमार झा, अनुरंजन झा, कुणाल ठाकुर, गिरिशचंद्र ठाकुर, बैधनाथ भगत, महेश देव, पवन कुमार हजारी, शंकर सहनी, प्रशांत उर्फ काली झा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं