सुपौल। नगर पंचायत निर्मली स्थित गोकुल धाम परिसर में लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले सोमवार को "युवा संवाद" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक एवं चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव शामिल हुए। स्थानीय टीम ने उन्हें पाग, शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वैभव ने छात्रों और युवाओं को शिक्षा, समता और उद्यमिता के महत्व पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए सबसे जरूरी है इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय। हर व्यक्ति के अंदर क्षमता और जज्बा होता है, बस आवश्यकता है सही दिशा में सतत प्रयास की। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा अथवा जीवन के अन्य क्षेत्रों में निरंतर अध्ययन और ईमानदार प्रयास ही सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर श्री वैभव ने स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों के उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उनके सम्मान के दौरान परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम के आयोजक एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के सुपौल समन्वयक कुमार भागवत ने स्वागत भाषण में कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को दिशा देने के साथ समाज में शिक्षा और सकारात्मक सोच को भी मजबूत बनाते हैं। वहीं हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल, निर्मली के निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने कहा कि संवाद से छात्र अपने जीवन के लक्ष्यों के प्रति और गंभीर होते हैं।
शिक्षा जगत से जुड़े अन्य वक्ताओं में निर्मल बाबा कंप्यूटर के संचालक ऋषि झा, इंग्लिश क्लास +2 के निदेशक पवन झा ने भी युवाओं से आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम को जीवन का आधार बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल एंड हॉस्टल के प्रिंसिपल साजिद इकबाल, गोपाल झा, अशोक साह, मनोज कुमार साह, योगानंद मेहता, मुन्ना सर, पवन झा, इंद्रजीत कुमार, कृष्ण कुमार, लालू कुमार, रंजीत रमन, मनोज कुमार रजक, डॉ. प्रहलाद कुमार, विजय कुमार पांडेय, रामकृष्ण यादव, कृष्णा साह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं