सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने की।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा श्रीति कुमारी, परियोजना निदेशक वुडको, सुपौल श्री हेमंत कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा तथा परियोजना निदेशक वुडको द्वारा योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उप विकास आयुक्त ने कार्यों को त्वरित गति से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयसीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इस बैठक के माध्यम से सरकार की प्राथमिकता वाली शहरी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में ठोस पहल की गई।

कोई टिप्पणी नहीं