सुपौल। बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में इन दिनों परीक्षा का दौर चल रहा है। विद्यालय में वर्ग 9वीं और 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा तथा वर्ग 10वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित की जा रही है।
प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ग 9वीं और 11वीं की परीक्षाएँ 19 सितम्बर से प्रारंभ की गई हैं, जबकि वर्ग 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 सितम्बर से शुरू हुई है। सभी परीक्षाएँ 26 सितम्बर को समाप्त होंगी।
विद्यालय में कुल 239 छात्र-छात्राएँ वर्ग 9वीं, 220 छात्र-छात्राएँ वर्ग 10वीं, 292 छात्र-छात्राएँ वर्ग 11वीं और 274 छात्र-छात्राएँ वर्ग 12वीं में नामांकित हैं। प्रधानाध्यापक ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।
परीक्षा संचालन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं अविनाश कुमार, विशाल कुमार, दीक्षा पटेल, प्रिंस कुमार, वसुंधरा यादव, मंटू कुमार, सकुलूर रहमान, दिलीप यादव, रामकृष्ण, कंचन कुमारी, विवेक कुमार, श्याम सुंदर कुमार, मुन्नी कुमारी, संजीव कुमार सहित अन्य का सक्रिय सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं