Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 11 नवंबर को होगा मतदान


सुपौल। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा सामान्य चुनाव 2025 के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चरण में सुपौल जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र — निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (अनुसूचित जाति) और छातापुर में 11 नवंबर 2025 को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूर्ण कर ली जाएगी।

सुपौल जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25 लाख 81 हजार 636 मतदाता हैं, जिनमें 13 लाख 25 हजार 478 पुरुष और 12 लाख 56 हजार 158 महिला मतदाता शामिल हैं। जिले में कुल 1880 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 217 सेक्टर पदाधिकारी, 15 फ्लाइंग स्क्वॉड, 16 स्थैतिक निगरानी दल, 5 व्यय निगरानी दल, 12 वीडियो सर्विलांस टीमें एवं अन्य आवश्यक टीमें गठित की गई हैं।

सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना केंद्र, स्ट्रॉन्ग रूम और डिस्पैच सेंटर का गठन बी.एस.एस. कॉलेज सुपौल तथा आई.टी.आई. कॉलेज सुपौल परिसर में किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। चुनावी प्रक्रियाओं से संबंधित सभी अनुमतियाँ अब से केवल निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं