सुपौल। कोसी नदी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन सुपौल द्वारा पशुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष पहल की गई है। प्रशासन की ओर से बाढ़ग्रस्त इलाकों में एम्बुलेटरी वैन के माध्यम से पशु चिकित्सा शिविर संचालित किए जा रहे हैं।
इन शिविरों में घायल और बीमार पशुओं की जांच, उपचार, टीकाकरण तथा दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। साथ ही पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगों की रोकथाम एवं पशु स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित परामर्श भी दिया जा रहा है, ताकि बाढ़ के दौरान पशुओं के स्वास्थ्य की समुचित देखरेख सुनिश्चित की जा सके।
जिला प्रशासन ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो जाती।

कोई टिप्पणी नहीं