Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज थाना में 1100 लीटर से अधिक जब्त शराब नष्ट, अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई


सुपौल। मद्यनिषेध कानून के तहत जब्त की गई बड़ी मात्रा में शराब को शुक्रवार को त्रिवेणीगंज थाना परिसर में नष्ट किया गया। इस दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मद्दनिषेध के 30 विभिन्न कांडों में जब्त की गई 826.8 लीटर देशी शराब एवं 300.865 लीटर विदेशी शराब को विनिष्ट (नष्ट) किया गया है।

शराब विनिष्टिकरण की प्रक्रिया मद्यनिषेध विभाग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार और अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह की उपस्थिति में की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई सरकार के निर्देशानुसार की गई है ताकि जब्त शराब का दुरुपयोग किसी भी परिस्थिति में न हो सके।

उन्होंने कहा कि शराब तस्करों और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से यह संदेश दिया गया कि जिले में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं