सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घटहा मल्लाह टोला (बूथ संख्या 14) में पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक बीणा कुमारी एवं वर्तमान प्रधान शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिन्हा के बीच विद्यालय की चाबी को लेकर विवाद गहराने से विद्यालय का नियमित कार्य प्रभावित हो गया है। इस विवाद के कारण मध्यान्ह भोजन का संचालन भी बाधित हो रहा है।
बताया गया कि बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिन्हा को पदभार ग्रहण के बाद भी पूर्व प्रभारी बीणा कुमारी द्वारा विद्यालय की चाबी नहीं सौंपी गई है। इस संबंध में वर्तमान प्रधान शिक्षक द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) शिल्पा कुमारी एवं पंचायत नियोजन इकाई गोविंदपुर को सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ शिल्पा कुमारी ने बीआरसी गोविंदपुर के समन्वयक उद्यानंद झा एवं संचालक अरविंद शेखर को तत्काल विद्यालय जाकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। निर्देश के अनुपालन में दोनों अधिकारी विद्यालय पहुंचे और मोबाइल के माध्यम से पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक बीणा कुमारी को बुलाया।
बैठक में विद्यालय के शिक्षकों, रसोइयों, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुनीता कुमारी, सचिव अमला देवी, समाजसेवी अभिषेक झा समेत बीणा कुमारी उपस्थित थीं। समन्वयक झा ने नियमों का हवाला देते हुए बताया कि बीणा कुमारी का निलंबन पंचायत नियोजन इकाई गोविंदपुर के ज्ञापांक 45/गोविंदपुर, दिनांक 25.09.2025 के तहत किया जा चुका है। ऐसे में निलंबन अवधि में विद्यालय परिसर में आना या विद्यालय की चाबी अपने पास रखना अनुचित है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बूथ संख्या 14 स्थापित है, इसलिए साफ-सफाई, लघु मरम्मत, शौचालय, बिजली व पानी की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि मतदान कर्मियों को असुविधा न हो।
इसके बावजूद पूर्व प्रभारी बीणा कुमारी ने विद्यालय की चाबी सौंपने से इंकार कर दिया। इस पर समन्वयक श्री झा ने पूरे प्रकरण की सूचना वरीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतापगंज को दे दी है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर की व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त कराई जाए ताकि मतदान कार्य निर्विघ्न संपन्न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं