सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने बुधवार की मध्यरात्रि 1 बजे से 2 बजे तक जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम ने आम नागरिक के रूप में मोटरसाइकिल पर सवार होकर निरीक्षण किया ताकि यह परखा जा सके कि देर रात चेक पोस्टों पर वाहनों की जांच सही तरीके से की जा रही है या नहीं। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोककर नियमित जांच की, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कर्मियों की सराहना की।
एसडीएम ने निर्देश दिया कि जांच के दौरान सामान्य और अति विशिष्ट व्यक्तियों में कोई भेदभाव न किया जाए तथा सभी वाहनों की समान रूप से तलाशी ली जाए।
हालांकि निरीक्षण के दौरान कुछ चेक पोस्टों पर दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर एसडीएम ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
परसरमा चेक पोस्ट पर निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्वयं पुलिस बल की मदद से वाहनों की जांच कराई। इसी दौरान रात करीब 2 बजे एक वाहन से 1,88,000 (एक लाख अट्ठासी हजार रुपये) बरामद किए गए। वाहन स्वामी इस धनराशि के स्रोत के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर राशि जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
भ्रमण के दौरान एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान अवैध धन के प्रवाह, शराब तस्करी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है, जिसके लिए चौबीसों घंटे सघन जांच अभियान जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं