सुपौल। आगामी 11 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण के बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निर्भीक और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रतापगंज प्रखंड प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 21 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बीडीओ मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य भयमुक्त, निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के विशेष आयोजन के रूप में प्रभातफेरी, संध्या चौपाल, केंडल मार्च और पंचायत स्तरीय जनजागरूकता अभियान संचालित किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां डोर-टू-डोर संपर्क अभियान के जरिए मतदाताओं को मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया जाएगा।
बैठक में बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है और उसी के अनुरूप सभी गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।
बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, एलईओ, स्वच्छता कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, पंचायत सेवक और विकास मित्र सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
अंत में बीडीओ ने सभी कर्मियों से अपील की कि वे मतदाता जागरूकता को अभियान के रूप में लें और सुनिश्चित करें कि प्रतापगंज प्रखंड में 11 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान दर्ज हो।
कोई टिप्पणी नहीं