Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शिकायत नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर की स्थापना, 24x7 होगी कार्यरत



सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सुपौल जिला प्रशासन ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु Complaint Monitoring Control Room एवं Call Centre की स्थापना कर दी है। यह नियंत्रण कक्ष समाहरणालय, सुपौल के ललटन चौधरी सभागार के प्रथम तल पर बनाया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी सुपौल के अनुसार, यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन (24×7) कार्य करेगा। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी शिकायतें या सुझाव इन कॉल सेंटर नंबरों पर दर्ज करा सकता है।

शिकायत नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर के दूरभाष नंबर इस प्रकार हैं:

1️⃣ 06473-224801

2️⃣ 06473-224802

3️⃣ 06473-224803

4️⃣ 06473-224804

जिला प्रशासन ने मतदाताओं, अभ्यर्थियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि निर्वाचन आचार संहिता से संबंधित किसी भी प्रकार की उल्लंघन की सूचना या शिकायत तुरंत इन नंबरों पर दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुपौल ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं