सुपौल। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में 12 अक्टूबर 2025 को बी.एस.एस. कॉलेज, सुपौल स्थित बजगृह में किए जा रहे निर्माण कार्यों का डीएम सावन कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
यह बजगृह 44 त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाया जा रहा है, जहां मतदान के बाद EVM, बैलेट पेपर एवं VVPAT मशीनों को सुरक्षित रूप से रखने के लिए विशेष स्ट्रक्चर (Structure) का निर्माण कार्य जारी है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का जायजा लिया तथा संबंधित संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जा सके।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह बजगृह निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है, जिससे मतदान प्रक्रिया के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा, पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं