Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 का हुआ शुभारंभ, खेल भावना के साथ मतदान जागरूकता का संदेश



सुपौल। खेल विभाग बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन सुपौल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ आउटडोर स्टेडियम, सुपौल में किया गया। यह प्रतियोगिता 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय उप-समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री अंजू कुमारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों, शिक्षकों एवं जनसमूह को SVEEP अभियान के तहत मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

उपाधीक्षक अंजू कुमारी ने कहा कि खेल भावना और लोकतांत्रिक भावना, दोनों हमारे जीवन के मूल मूल्य हैं। प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह 11 नवम्बर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर अवश्य करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने परिवार और समाज के प्रत्येक सदस्य को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, योग, खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल और रग्बी जैसी विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिलेभर से लगभग 600 प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जो अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

ख़बर लिखे जाने तक पहले दिन की प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबॉल में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, अधिकारी, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना के साथ खेलों में भाग लेने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं