Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सभी 1880 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन हुआ पूरा, जिलाधिकारी ने स्वयं किया निरीक्षण



सुपौल। आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया।

जिला निर्वाचन शाखा के पत्रांक-1164/निर्वा० दिनांक 11 अक्टूबर 2025 के आलोक में, जिले के सभी 1880 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन आज 12 अक्टूबर 2025 को जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

सत्यापन के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं (Assured Minimum Facility) — जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत आपूर्ति, छाया स्थल आदि की स्थिति का जायजा लिया गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदनों में कुछ केंद्रों पर सुविधाओं की कमी पाई गई थी, जिसे दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्वयं 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 309, 310, 311, 312 एवं 313 का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का मतदान केंद्र पर सहज, सुरक्षित और सम्मानजनक अनुभव सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं