सुपौल। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र सुपौल जिला प्रशासन की ओर से बीमार एवं लाचार मतदान कर्मियों की चिकित्सीय जांच के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह जांच शनिवार 18 अक्टूबर और रविवार 19 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय परिसर, सुपौल में गठित त्रिसदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा की गई।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 424 आवेदन मेडिकल जांच के लिए प्राप्त हुए थे। इनमें से 339 मतदान कर्मी जांच हेतु उपस्थित हुए, जबकि 85 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। मेडिकल बोर्ड द्वारा उपस्थित कर्मियों की चिकित्सीय स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे निर्वाचन कार्यालय को सौंपा जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि अनुपस्थित मतदान कर्मियों के संबंध में कारण पूछे जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
कोई टिप्पणी नहीं