सुपौल। छातापुर मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय के दो छात्र रूपेश कुमार (कक्षा 12वीं) और मो. अनवर (कक्षा 10वीं) ने प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। दोनों ही छात्रों की सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, रूपेश कुमार, पिता दिलचंद पासवान, ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान तथा लंबी कूद में तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं मो. अनवर, पिता मो. संजर, निवासी झखाड़गढ़, ने 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान और 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विश्वनाथ कुमार के मार्गदर्शन में दोनों छात्रों ने पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनका चयन प्रमंडल स्तर के लिए हुआ। प्रमंडल स्तर पर भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए दोनों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की।
इस सफलता के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक गुरुचरण पासवान के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दोनों छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने दोनों विद्यार्थियों को भविष्य में केंद्रीय स्तर तक सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानाध्यापक गुरुचरण पासवान ने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने पिछले वर्षों में भी कई खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों पर गर्व करता है।
समारोह में शारीरिक शिक्षक विश्वनाथ कुमार, गौतम मनोहर, जयकृष्ण जय, रंजना कुमारी, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार, विनीता, अन्नू मोर्या, दीपा कुमारी, आशा झा, प्रिया राज, प्रभू कुमार, दीपक कुमार, कुणाल किशोर, सपना कुमारी, सविता कुमारी, श्वेता कुमारी, शिवलेन कुमार, सिपरा कुमारी, शंकर कुमार, अमोद कुमार, मधु कुमारी समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं