सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन, भीमनगर बीओपी के जवानों ने मंगलवार देर शाम नाका ड्यूटी के दौरान 18.9 लीटर नेपाली देशी शराब जब्त की। हालांकि, कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
इस संबंध में एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंडो-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 206/4 के आसपास मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर एसएसबी की नाका पार्टी गठित की गई और टीम को संबंधित क्षेत्र में तैनात किया गया।
थोड़ी देर बाद जवानों ने करीब 100 मीटर की दूरी पर संदिग्ध गतिविधि देखी। जवानों ने जब पास जाने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति नेपाल की ओर भागने लगा। एसएसबी टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन अंधेरे और दूरी का लाभ उठाकर वह व्यक्ति सीमा पार भागने में सफल रहा।
तत्पश्चात तलाशी के दौरान मौके से चार काले रंग की पॉलीथिन बैग बरामद की गईं। जांच में उन थैलियों से कुल 18.9 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की गई। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद जब्त शराब को भीमनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई में एसएसबी के आरक्षी विधान सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे।
एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं