Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : शिक्षिका नेहा कुमारी को “द बेस्ट टीचर अवार्ड” से किया गया सम्मानित, सुपौल का नाम किया रोशन


सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज स्थित राजकीयकृत हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका नेहा कुमारी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों एवं सामाजिक योगदान के लिए “द बेस्ट टीचर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश के राजकीय संग्रहालय, झांसी में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में देशभर से चयनित 50 श्रेष्ठ शिक्षकों को उनके विद्यालय स्तर पर किए गए नवाचारों, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहा कुमारी को सम्मान संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), झांसी श्री राजू राणा के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद नेहा कुमारी ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए गर्व का विषय है और यह सम्मान पूरे सुपौल जिले तथा उनके विद्यालय परिवार का है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने विद्यार्थियों, सहयोगी शिक्षकों और अभिभावकों को देती हैं, जिन्होंने सदैव उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित किया।

इस सम्मान की खबर फैलते ही गणपतगंज सहित पूरे राघोपुर प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने शिक्षिका नेहा कुमारी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



कोई टिप्पणी नहीं