सुपौल। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में वीरपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को माल कोशिकापुर क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से नेपाल निर्मित 550 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनज़र पुलिस पूरी तरह चौकस है और सीमावर्ती इलाकों में कई जगह बैरियर लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में बनेलीपट्टी पंचायत के माल कोशिकापुर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक ऑटो को रोका गया।
जांच में ऑटो की सभी सीटों के नीचे नेपाल निर्मित दिलवाले ब्रांड की शराब छिपाई गई थी। जब गिनती की गई तो कुल 550 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने ऑटो और शराब को जब्त करते हुए तस्कर को हिरासत में लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शराब माफियाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं