सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शुक्रवार को सुपौल के एक निजी होटल आर.के. पैलेस में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती एवं उत्तर प्रदेश के विधायक सह पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से चित्रांश परिवार का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। बैठक में चुनावी रणनीति, स्थानीय मुद्दों और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की शुरुआत में सुपौल जिले के चित्रांश परिवार के सदस्यों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह, जो वर्तमान में प्रयागराज पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, का सौहार्दपूर्ण स्वागत किया। सिंह बिहार में भाजपा की चुनावी रणनीति को सुदृढ़ करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
बैठक में सुपौल जिले के चित्रांश समुदाय के प्रमुख सदस्य अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल, विनोद शंकर कर्ण, श्याम प्रसाद वर्मा, संजीव वर्मा, राजेश कुमार मल्लिक, अभिनव मल्लिक, राजेश मल्लिक, शुभम राज श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्याम प्रकाश और सत्यप्रकाश मल्लिक शामिल हुए। ये सभी स्थानीय स्तर पर सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय माने जाते हैं।
बैठक में एनडीए की मजबूती, बूथ स्तर पर संगठनात्मक तैयारी, युवा मतदाताओं की भागीदारी, और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष चर्चा की गई। चित्रांश परिवार ने सुपौल जिले और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा से रामबिलास कामत, त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार, छातापुर से नीरज बबलू, तथा सिहेश्वर से रमेश ऋषिदेव के पक्ष में सक्रिय रूप से समर्थन देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगल राज को पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। चित्रांश परिवार जैसे जागरूक समुदायों का समर्थन हमारे लिए प्रेरणादायक है। हम सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
बैठक के बाद अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल ने कहा कि यह मुलाकात एनडीए और चित्रांश परिवार के बीच संबंधों को और मजबूत करने का संकेत है। उन्होंने बताया कि चर्चा के दौरान बेरोजगारी, बाढ़ प्रबंधन और शिक्षा जैसे स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया, जिनके समाधान के प्रति एनडीए नेताओं ने प्रतिबद्धता जताई।
युवा नेता राजेश मल्लिक ने कहा कि चित्रांश परिवार एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में काम करेगा, जबकि शुभम राज श्रीवास्तव ने बताया कि युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए डिजिटल प्रचार और जमीनी स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे।
बैठक के अंत में चित्रांश परिवार के प्रतिनिधियों ने सिद्धार्थ नाथ सिंह को सुपौल की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा स्मृति चिन्ह भेंट किया। होटल आर.के. पैलेस में आयोजित इस बैठक ने स्थानीय राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चित्रांश परिवार का खुला समर्थन आगामी चुनाव में एनडीए के लिए सुपौल और आसपास के क्षेत्रों में एक बड़ा राजनीतिक लाभ साबित हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं