सुपौल। समकालीन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। नदी थाना पुलिस ने ईटहरी गांव के समीप बाइक सवार दो शराब तस्करों को 58 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मधुबनी जिले के आंध्रामंठ थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव वार्ड संख्या 2 के निवासी मुकेश कुमार मंडल और रविंद्र कुमार मंडल के रूप में हुई है। दोनों आरोपी नेपाल से शराब लाकर सुपौल क्षेत्र में तस्करी करने की फिराक में थे।
नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा कर जब उन्हें पकड़ा गया तो उनके पास से नेपाली निर्मित देशी शराब की 58 बोतलें बरामद की गईं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियान अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं