Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निवर्तमान मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने भरा नामांकन, जनसभा में उमड़ा जनसैलाब



सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया उत्साह और जोश के माहौल में सम्पन्न हुई। इस दौरान निवर्तमान मंत्री सह भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने वीरपुर अनुमंडल कार्यालय पहुँचकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। अनुमंडल कार्यालय परिसर और उसके आसपास प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जैसे ही नीरज बबलू बाहर निकले, समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। पूरा परिसर “नीरज बबलू जिंदाबाद” और “फिर एक बार एनडीए सरकार” के नारों से गूंज उठा। माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया।

मीडिया से बातचीत में नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अब तक पांच बार विधायक और दो बार मंत्री बना हूं। आज छठी बार नामांकन दाखिल किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता इस बार भी एनडीए पर भरोसा जताएगी। बिहार में बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी और हम 200 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे।

नामांकन के बाद हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउंड, छातापुर में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मंच पर जदयू, हम, लोजपा सहित एनडीए घटक दलों के कई स्थानीय नेता, प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपने संबोधन में नीरज बबलू ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चहुँमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। आने वाला समय एनडीए के नेतृत्व में और अधिक प्रगति का होगा।

जनसभा स्थल पर भारी जनसमूह और जोशीले नारों ने यह संदेश दे दिया कि छातापुर विधानसभा में चुनावी जंग अब पूरे जोरों पर है।



कोई टिप्पणी नहीं