सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने भपटियाही पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाका ड्यूटी के दौरान 810 लीटर नेपाली देशी शराब जब्त की है। हालांकि, अंधेरे और कोसी नदी के गहरे पानी का फायदा उठाकर शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 22.70 किमी के समीप नदी के रास्ते नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी करने वाले हैं।
सूचना की पुष्टि के बाद एसएसबी और बिहार पुलिस के कर्मियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई और चिन्हित स्थान पर नाका लगाया गया।
कुछ देर बाद नाका दल ने देखा कि दो नावें नदी पार कर स्पर की ओर आ रही हैं। जैसे ही नावें किनारे पहुंचीं, दल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान तस्कर एक नाव छोड़कर दूसरी नाव से अंधेरे और कोसी नदी के बहाव का फायदा उठाकर भाग निकले।
तलाशी के दौरान छोड़ी गई नाव से 2700 बोतल (कुल 810 लीटर) नेपाली देशी शराब बरामद की गई। जब्त शराब और नाव को भपटियाही थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक कमांडेंट जगतार सिंह, भपटियाही थाना निरीक्षक संजय दास सहित एसएसबी और बिहार पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।
कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि सीमा क्षेत्र में तस्करी की हर गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं