सुपौल। छातापुर प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत स्थित सुरसर नदी के शिवनी घाट पर मंगलवार अपराह्न एक दर्दनाक हादसा हुआ। नदी से मिट्टी लाने गई तीन किशोरियाँ अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गईं। डूबती किशोरियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और पानी में कूदकर दो किशोरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक किशोरी अब तक लापता है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड के सीओ राकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष प्रमोद झा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और नाव व स्थानीय तैराकों की मदद से लापता किशोरी की खोजबीन शुरू कराई।
लापता किशोरी की पहचान 12 वर्षीया सोनी प्रवीण, पिता मो. समशेर, निवासी रामपुर पंचायत वार्ड संख्या 5 के रूप में की गई है। बताया गया कि सोनी अपने ही गांव की दो अन्य सहेलियों रूको प्रवीण और फूलजम प्रवीण के साथ नदी में गई थी। स्थानीय तैराकों की तत्परता से दोनों को बचा लिया गया, लेकिन हादसे के बाद से दोनों सदमे में हैं और बोलने की स्थिति में नहीं हैं। गांव में निजी स्तर पर उनका उपचार कराया जा रहा है और फिलहाल वे स्वस्थ बताई जा रही हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर निवर्तमान विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन को लापता किशोरी की जल्द बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया।
मौके पर रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. हासिम, झखाड़गढ़ के पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह, उपमुखिया बिनोद सिंह सहित कई लोग खोजबीन में सहयोग कर रहे थे।
सीओ राकेश कुमार ने बताया कि तीनों किशोरियाँ नदी में डूब गई थीं, जिनमें दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। लापता किशोरी की तलाश शाम तक की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है और बुधवार सुबह से पुनः खोजबीन शुरू की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के बीच घटना के कारण को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। कुछ मिट्टी लाने की बात कह रहे हैं तो कुछ स्नान करने की।

कोई टिप्पणी नहीं