सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 में रविवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस हादसे में घर का सारा सामान नष्ट हो गया, वहीं एक भैंस का बच्चा और दो बकरियों की झुलसकर मौत हो गई।
गृहस्वामी दुर्गा प्रसाद मंडल ने बताया कि रात करीब 10 बजे अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट से उनके घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास स्थित मवेशी घर भी आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई और सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया।
आग लगने से घर में रखा कपड़ा, चौकी, कुर्सी, बक्सा, चावल, गेहूं सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ पिपरा को जानकारी दी गई, जिसके बाद राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
अंचलाधिकारी उमा कुमारी ने बताया कि तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में आग लगने की घटना की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से आवेदन प्राप्त होने के बाद सरकारी नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं