सुपौल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वीरपुर नगर पंचायत में सोमवार को धूमधाम से पथ संचलन और विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 110 पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक ने भाग लिया।
पथसंचलन वार्ड नंबर 07 से प्रारंभ होकर हटिया चौक, सुभाष चौक, कारगिल चौक, पटेल चौक, गोल चौक, मेन रोड, भगतसिंह मार्ग और काली मंदिर मार्ग से होते हुए पुनः गोल चौक पर समाप्त हुआ। आयोजन स्थल सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण और उपस्थित अधिकारियों द्वारा शस्त्र पूजन भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उत्तर बिहार सह प्रांत कार्यवाह जीवन कुमार ने कहा कि संघ ने अनेक कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए सौ वर्षों की लंबी यात्रा पूरी की है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर में भाग लेने का सौभाग्य हम सभी को मिला है और संघ कार्य का संदेश आम जनता तक पहुंचाने के लिए कुल सात प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जीवन कुमार ने कहा कि जब संघ कार्य सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बन जाएगा, तभी हमारा देश जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विश्वगुरु और परम वैभवशाली बन सकेगा।
इस कार्यक्रम में विभाग संघचालक बुद्धेश्वर शर्मा, जिला संघचालक लक्ष्मीनारायण, नगर संघचालक अनिल, जिला कार्यवाह लालू कुमार, नगर कार्यवाह एकनारायण सहित अन्य दायित्वधारी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
समारोह का समापन उत्साह और राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश के साथ किया गया, जहां स्वयंसेवकों और नागरिकों ने मिलकर इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं