सुपौल। जिले के बैरो पंचायत में बीते दिनों एक दर्दनाक घटना में एक गरीब दुकानदार धीरज मुखिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दो छोटे बच्चों के पिता स्वर्गीय धीरज मुखिया अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मृत्यु के बाद पूरा परिवार आर्थिक व सामाजिक रूप से पूरी तरह बेसहारा हो गया है।
सोमवार को इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि हमसे जो बन पड़ेगा, हम आख़िरी दम तक इस गरीब परिवार के साथ खड़े रहेंगे। जब भी इस परिवार को मेरी आवश्यकता होगी, मैं हर संभव मदद करूंगा।
श्री झा ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच कहा कि वे इस मामले को प्रशासनिक स्तर पर उठाएंगे ताकि इस घटना को आपदा की श्रेणी में लेकर 4 लाख की आर्थिक सहायता दिलाई जा सके। साथ ही उन्होंने जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी से वार्ता कर सरकार से अन्य सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह करने की बात कही।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकारी मदद के अतिरिक्त वे स्वयं भी व्यक्तिगत रूप से इस परिवार की जीवन यापन में सहयोग करते रहेंगे।
ग्रामीणों ने लक्ष्मण कुमार झा के इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन से मांग की कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और मृतक परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं