सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित सत्संग बिहार परिसर में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 138वें जन्म महोत्सव को भव्य रूप से मनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ठाकुर जी के पवित्र पंजाधारी बिजेंद्र ठाकुर ने की।
बैठक में सुपौल जिले के पंजा कर्मी, ऋत्विक देवता, अध्यर्यु, जाज़क, स्वास्थ्ययनी बृंद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गुरुभाइयों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आगामी 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले जन्मोत्सव को जिला स्तरीय सम्मेलन के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बिजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूज्यनीय आचार्य देव के आशीर्वाद से यह पावन अवसर त्रिवेणीगंज को मिला है। इसलिए हम सभी गुरु भाई इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से मनाने का कार्य करेंगे।
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय आयोजन समिति का गठन भी किया गया। समिति में निरंजन अग्रवाल को अध्यक्ष, राजकुमार हजारी को उपाध्यक्ष, जागेश्वर यादव को सचिव, मनोज कुमार को सह सचिव, राधाकृष्ण दास को कोषाध्यक्ष तथा श्याम पोद्दार को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया।
कार्यकारिणी समिति में सुपौल से अशोक कुमार एवं विमलेंदु कुमार, छातापुर से लाल पांडेय एवं प्रदीप कुमार, वीरपुर से काशींद्र गोठिया एवं राम देव, तथा राघोपुर से राघवेश बरियेत एवं निरंजन कुमार यादव को शामिल किया गया।
मुख्य संरक्षक मंडल में गोनर प्रसाद यादव, विजेंद्र ठाकुर, गजेंद्र भारतीयता, चंद्रमोहन ठाकुर एवं मिथिलेश कुमार झा को दायित्व सौंपा गया। बैठक में अशोक कुमार, रंजीत कुमार साह, संजय कुमार भगत, शिवकुमार यादव, देवनारायण यादव, देवकांत झा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 138वां जन्मोत्सव धार्मिक आस्था, अनुशासन और उत्साह के साथ ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं