पटना। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने सोमवार को शेखपुरा हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य भाजपा नेता जन सुराज प्रत्याशियों को धमका कर और दबाव डालकर नामांकन वापस करा रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि दानापुर, गोपालगंज और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों से जन सुराज प्रत्याशियों के नामांकन भाजपा नेताओं के दबाव में वापस कराए गए हैं। उन्होंने इसे भाजपा का “डर और बौखलाहट” बताया।
PK ने कहा कि दानापुर में बाहुबली उम्मीदवारों के खिलाफ जनता ने व्यवसायी अखिलेश कुमार उर्फ़ मुटूर शाह को जन सुराज से टिकट दिलाया था। लेकिन नामांकन के दिन वे अचानक गायब हो गए। भाजपा नेताओं ने कहा कि राजद के गुंडों ने उन्हें बंधक बना लिया है, जबकि वे अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान के साथ देखे गए।
“यह भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा है। एक सामान्य व्यवसायी को गृह मंत्री बुला रहे हैं यह डर नहीं तो क्या है? प्रशांत किशोर ने कहा। उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कही।
PK ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर जन सुराज के तीन प्रत्याशियों को धमकाकर नामांकन वापस कराने में “मुख्य भूमिका” निभाने का आरोप लगाया। उन्होंने बक्सर के ब्रह्मपुर प्रत्याशी डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी के साथ धर्मेंद्र प्रधान की तस्वीर भी जारी की।
PK ने कहा डॉ. तिवारी प्रचार में जुटे थे, लेकिन केंद्रीय मंत्री से मिलने के बाद अचानक नामांकन वापस ले लिया। यह पहले कभी नहीं हुआ कि किसी प्रत्याशी से चुनाव के बीच में केंद्रीय मंत्री मिलने जाएं।
उन्होंने बताया कि गोपालगंज के उम्मीदवार डॉ. शशि शेखर सिन्हा पर भी भाजपा नेताओं ने दबाव बनाया। उन्होंने मुझे फ़ोन कर बताया कि मुझपर दबाव है, लेकिन मैं डटा रहूंगा। दो घंटे बाद उनका फ़ोन बंद हो गया और उन्होंने नामांकन वापस ले लिया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तक जन सुराज के 14 प्रत्याशियों को विभिन्न तरीकों से धमकी दी गई है। तीन उम्मीदवार नामांकन वापस ले चुके हैं, जबकि 240 प्रत्याशी अब भी मजबूती से चुनाव मैदान में हैं।
उन्होंने पूछा अगर उम्मीदवारों की सुरक्षा नहीं कर सकते, तो वोटरों की सुरक्षा कैसे करेंगे? अगर प्रत्याशी को डरा सकते हैं, तो आम मतदाता को डराने से कैसे रोकेंगे? PK ने कहा कि भाजपा को बाहुबलियों से नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे और ईमानदार उम्मीदवारों से डर लग रहा है।
हमने डॉक्टरों, शिक्षकों और व्यवसायियों को टिकट दिया है, इसलिए वे डर गए हैं। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। भाजपा के दांत खट्टे कर देंगे।
प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज ने इस बार 54 अतिपिछड़ा समाज के उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो किसी भी पार्टी द्वारा इस समाज को दी गई अब तक की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इसके अलावा 34 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।
उन्होंने कहा जहां पहले से मुस्लिम विधायक या उम्मीदवार हैं, वहां हमने अपने उम्मीदवार नहीं दिये। हम समाज के सभी वर्गों को बराबर प्रतिनिधित्व देना चाहते हैं।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, सुभाष सिंह कुशवाहा, सरवर अली, ओबैदुर रहमान, कैप्टन राजीव रंजन और सदफ इकबाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं