सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने पिपरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अति संवेदनशील (Critical) मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से मतदान केंद्रों की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, संचार व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएँ हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने सुरक्षा की दृष्टि से गश्त बढ़ाने और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, पिपरा, पुलिस एवं प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। दोनों वरीय अधिकारियों ने सभी कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं