सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को त्रिवेणीगंज एसडीएम वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रेक्षक देवी प्रसाद कर्णम की उपस्थिति रही, जबकि निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत में एसडीएम अभिषेक कुमार ने सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी और इसके सख्त पालन की अपील की। उन्होंने कहा कि आचार संहिता ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की आधारशिला है।
उन्होंने अभ्यर्थियों को इलेक्शन एजेंट की नियुक्ति से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक उम्मीदवार अपने इलेक्शन एजेंट की नियुक्ति निर्धारित प्रारूप में कर आयोग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि एजेंट उम्मीदवार का अधिकृत प्रतिनिधि होता है, इसलिए उसकी नियुक्ति में पारदर्शिता अनिवार्य है।
एसडीएम ने आगे बताया कि सभी अभ्यर्थियों को अद्यतन मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार का भ्रम न रहे। साथ ही उन्होंने एकल खिड़की कोषांग (Single Window System) की व्यवस्था के बारे में बताया, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अनुमोदन, शिकायतें और आवेदन एक ही स्थान से निपटा सकेंगे। इससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और समय की बचत होगी।
मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिनव भारती, एसडीएओ मुकेश कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार उपस्थित थे। अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं