Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च, वाहनों की सघन जांच शुरू


सुपौल। विधानसभा आम चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सुपौल अनुमंडल क्षेत्र में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाची पदाधिकारी 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र इंद्रवीर कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा बलों ने शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वाहनों की सघन जांच की गई और पुलिस प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन के बीच विश्वास बहाल करना और भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च आयोजित करें ताकि मतदाताओं में विश्वास का माहौल बनाया जा सके।

साथ ही सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सहयोग से सघन वाहन चेकिंग करें, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें, और जहां आवश्यकता हो, छापेमारी कर प्रतिबंधित सामग्री ज़ब्त करें।

फ्लैग मार्च के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट, पुलिस लाइन के पुलिस उपाधीक्षक, अंचलाधिकारी सुपौल, सुपौल अंचल के पुलिस निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष सुपौल भी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं