Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने किया राहत शिविरों एवं कम्युनिटी किचन का निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के बीच बैठकर किया भोजन

 


सुपौल। सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने सुपौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न राहत शिविरों एवं कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों की स्थिति का जायजा लिया और उनके समक्ष आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन कई स्थानों पर अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। इस पर एसडीओ ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि जहां आवश्यक हो, वहां राहत किचन संचालित कर प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अब पानी घटने के कारण कम्युनिटी किचन की आवश्यकता नहीं रह गई है, वहां स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श कर किचन को बंद किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ इंद्रवीर कुमार लोहा सिंह डैम के पास चल रहे कम्युनिटी किचन पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के बीच बैठकर भोजन किया और उनसे बातचीत की।

उन्होंने प्रभावित परिवारों से भोजन की गुणवत्ता एवं समय पर भोजन वितरण के संबंध में भी पूछताछ की। सभी ने किचन में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताया और प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त किया।

एसडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कम्युनिटी किचन में स्वच्छता बनाए रखी जाए और निर्धारित समय पर भोजन उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी सुपौल सदर आनंद कुमार एवं राजस्व कर्मी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं