सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ चुका है। इसी क्रम में बुधवार को प्रतापगंज प्रखंड परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी प्रतिभागी जिला स्वीप कोषांग से प्राप्त टी-शर्ट और टोपी पहने हुए थे तथा हाथों में आकर्षक बैनर और तख्तियाँ लिए हुए थे, जिन पर मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे लिखे थे।
स्वीप की दैनिक गतिविधियों के तहत शनिवार और रविवार को चिलौनी दक्षिण पंचायत के सभी विद्यालयों में छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बच्चों ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
वहीं चिलौनी उत्तर पंचायत में पंचायत सरकार भवन परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव, आवास सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, किसान सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को सभी पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षकों की अगुवाई में संध्या के समय कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य हर पात्र मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाना है ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं