Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : रेलवे सड़क पर जलजमाव के कारण पिपरा में ग्रामीणों ने लगाया जाम


सुपौल। पिपरा प्रखंड में नव निर्मित अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एनएच 106 पर जाम लगाकर आवागमन बाधित कर दिया। जाम लगाने वाले अमहा पंचायत वार्ड नंबर 01 के महिला और पुरुष थे।

ग्रामीणों का आरोप था कि रेलवे संवेदक द्वारा स्टेशन तक सड़क बनाते समय पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई और रेलवे लाइन के नीचे पुलिया भी नहीं बनाई गई। इस कारण बरसात का पानी सड़क और घरों में भर गया है। कई घरों के आंगन में 2 से 3 फीट तक पानी जमा होने से लोगों को रहने और खाने-पीने में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सूचना पर मौके पर पिपरा पुलिस और अंचल कर्मी पहुंचे। एएसआई राजेंद्र प्रसाद एवं राजस्व कर्मचारी दिलीप रजक ने ग्रामीणों को समझाया और रेलवे संवेदक द्वारा तत्काल पानी निकालने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जाम लगभग 9 बजे तक खत्म हो गया।

ग्रामीणों ने आश्वासन मिलने के बाद राहत की सांस ली, लेकिन उन्होंने स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं