सुपौल। मद्य निषेध थाना सिमराही की पुलिस ने गुरुवार की संध्या को बड़ी कार्रवाई करते हुए परसरमा गांव से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 290 बोतल कफ सिरप जब्त किया, जिनकी अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी।
मद्य निषेध थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि परसरमा गांव में एक घर में नशीली कफ सिरप की खेप रखी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुई।
थाना प्रभारी ने कहा कि कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री स्थानीय स्तर पर की जाती है। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक महिला आशा देवी को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है।
बरामद कफ सिरप की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जब्त कफ सिरप के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं