सुपौल। अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती एवं "स्वच्छता ही सेवा" अभियान-2025 के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार की अध्यक्षता एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के पथ पर चलकर देश को आजादी दिलाई और स्वच्छ भारत का सपना देखा। उन्होंने युवाओं से गांधीजी के आदर्शों को अपनाकर स्वच्छता एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने गांधी जी के जीवन, उनके विचारों एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बापू ने हमें "सादा जीवन, उच्च विचार" का संदेश दिया। उनका जीवन आज भी लोगों को प्रेरित करता है।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थल, मेला ग्राउंड त्रिवेणीगंज, नगर परिषद लतौना उत्तर वार्ड संख्या 20, दलित बस्ती मुसहरी टोला एवं महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक प्रो. अरुण कुमार, प्रो. कुमारी पूनम, प्रो. शंभू यादव, शिक्षकेतर कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, बालकिशोर कुमार सहित अनेक एनएसएस स्वयंसेवक सिमरन गोयल, आस्था कुमारी, प्रियांशु कुमारी, सयम कुमार, दिव्या कुमारी, लवली कुमारी, अंजली कुमारी, ज्ञानमणी, मुस्कान प्रवीण, अनुप्रिया कुमारी, रणजीत सिंह, अभिजीत कुमार, रंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं