सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में शुक्रवार को गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज बहाल करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को ज्ञापन सौंपा।
श्री झा ने कहा कि गढ़ बरूआरी स्टेशन के आसपास 10 पंचायत और 19 गांव के लोग इस स्टेशन से यात्रा करते हैं। यदि उन्हें वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने के लिए सुपौल जाना पड़े तो प्रतिदिन 20 से 30 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व में यहां ट्रेन का स्टॉपेज था, तो रेलवे को कभी कोई नुकसान नहीं हुआ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गढ़ बरूआरी स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस का स्टॉपेज पुनः बहाल नहीं किया गया, तो क्षेत्रवासी एनडीए गठबंधन के खिलाफ वोट बहिष्कार करेंगे।
इस अवसर पर जयप्रकाश सदा, कृष्ण कुमार, पप्पू राय, संजीव कुमार, बृजमोहन कुमार, सुधीर यादव, दिनेश कुमार, सुनीता देवी, सीताराम, मनोज राम, संतोष कुमार और राजेश्वर जी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं