Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : एनडीए नेताओं की हुई बैठक, जदयू प्रत्याशी सोनम रानी के नामांकन की तैयारी पूरी

 


 सुपौल। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र शुक्रवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कमाल खान ने की।

बैठक में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सह जिला परिषद सदस्य सोनम रानी का पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर शनिवार, 18 अक्टूबर को होने वाले नामांकन की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमाल खान ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, अररिया सांसद प्रदीप सिंह तथा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। नामांकन के उपरांत ये सभी नेता विज्ञान महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

इस मौके पर जदयू प्रत्याशी सोनम रानी ने सभी कार्यकर्ताओं से नामांकन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि वे सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी और जनता के आशीर्वाद से जीत हासिल करने का विश्वास व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं