सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्यों की समीक्षा लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025 को अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन)-सह-वरीय पदाधिकारी, मतदान सामग्री कोषांग द्वारा पूर्वाह्न 11ः30 बजे मतदान सामग्री कोषांग के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी ने कोषांग में तैनात पदाधिकारियों एवं कर्मियों को एजेंसी द्वारा आपूर्ति की गई सामग्री को मतदान केन्द्रवार विखंडन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र के लिए आवश्यक सामग्री का वर्गीकरण शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि समय पर सभी संसाधन संबंधित मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराए जा सकें।
अपर समाहर्ता ने प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अविलंब कोषांग में योगदान करने हेतु दूरभाष के माध्यम से सूचना देने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही, जिला स्तर पर चयनित एजेंसियों से सामग्री आपूर्ति की प्रगति पर स्वयं वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी ने संबंधित कर्मियों को सावधानी, समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य संपन्न करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां तय समयसीमा में पूरी की जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं