सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025, जिसकी मतदान तिथि 11 नवम्बर 2025 निर्धारित है, को ध्यान में रखते हुए रविवार (19 अक्टूबर 2025) को पूरे सुपौल जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला स्वीप कोषांग, सुपौल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज एवं पिपरा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कार्यक्रम, महादलित टोला भ्रमण, ई-रिक्शा माइकिंग, लॉ-बी.टी.आर. बूथ विजिट और जन संवाद अभियान आयोजित किए गए। इन माध्यमों से आम नागरिकों को मतदान के महत्व, अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रमों में आशा दीदी, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका और जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही। उनके सहयोग से जगह-जगह रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क अभियान और वीडियो टेस्टिमोनियल निर्माण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, युवाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मतदाता जागरूकता का यह अभियान एक उत्सव का रूप लेता दिखा।
इसी क्रम में राघोपुर प्रखंड के मोतीपुर पंचायत स्थित परिवर्तन जीविका महिला ग्राम संगठन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जीविका दीदियों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया और सभी से अपील की गई कि वे अपने आस-पास की अन्य महिलाओं और ग्रामीणों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।
जिला स्वीप कोषांग के अधिकारियों ने बताया कि मतदाता जागरूकता के ये अभियान आगामी चुनाव में 100% मतदान – शत-प्रतिशत भागीदारी के लक्ष्य को साकार करने में सहायक सिद्ध होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं