Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जदयू प्रत्याशी सोनम रानी ने किया नामांकन, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भरी हुंकार — बिहार के विकास में डबल इंजन सरकार की अहम भूमिका बताई


सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन की ओर से जदयू प्रत्याशी सोनम रानी ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के उपरांत एनडीए की ओर से विज्ञान महाविद्यालय, सुपौल के प्रांगण में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया।

सभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन की खबर मिलते ही विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। सभा की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे बिहार की इस पवित्र धरती पर आकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र भूमि पर जहां श्रीकृष्ण ने गीता का संदेश दिया, वहीं बिहार की पावन भूमि माता सीता की जन्मभूमि रही है। यह भूमि मातृशक्ति और परिश्रम की प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार बिहार को नई दिशा दे रही है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान चलाकर बेटियों को सशक्त किया, वहीं नीतीश कुमार ने साइकिल योजना के माध्यम से उन्हें शिक्षा से जोड़ा।

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले का शासनकाल जंगलराज और गुंडाराज था, जहाँ युवाओं को रोजगार और शिक्षा से वंचित रखा गया था। उन्होंने लोगों से अपील की कि विकास की इस गति को थमने न दें और बिहार को पुनः विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं।

मुख्यमंत्री सैनी ने बिहार में हुए व्यापक विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते 20 वर्षों में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है। “2005 से पहले बिहार में मात्र 6 मेडिकल कॉलेज थे, आज 15 हैं। तब केवल 3 इंजीनियरिंग कॉलेज थे, आज 38 कॉलेजों से हर वर्ष 14 हजार से अधिक इंजीनियर निकल रहे हैं,” उन्होंने कहा।

सैनी ने यह भी बताया कि कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना कर युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। साथ ही कोसी और गंगा नदी पर पुलों का जाल बिछाया गया है, जिससे संपर्क व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है, जिसमें बिहार की भूमिका अहम होगी।

सभा को निवर्तमान मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व विधायक रामविलास कामत, लखन ठाकुर, अमला सरदार, और जदयू प्रत्याशी सोनम रानी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कमाल खान, भाजपा नेता प्रदीप सिंह मुन्ना, मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, सीकेन्द्र सरदार, एनामुल हसन, सुधीर मेहता, अनिल चौधरी, संजय अग्रवाल, पूनम पासवान, पवन अग्रवाल सहित एनडीए के सभी घटक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने जनता से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी सोनम रानी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें, ताकि क्षेत्र के विकास और जनता की आवाज़ को मजबूती मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं