Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रशांत किशोर का काफिला सिमराही बाजार में रुका, लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत



सुपौल। जनसुराज के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत किशोर (पीके) का काफिला मंगलवार को सड़क मार्ग से मधेपुरा की ओर जाते हुए सिमराही बाजार से गुजा, जहाँ भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़क किनारे एकत्रित होकर उन्हें स्वागत करने पहुँचे। गठित कराए गए कार्यक्रम के अनुसार पीके ने उपस्थित जनसमूह से सीधे बातचीत की और मीडिया से भी अपने विचार साझा किए।

पीके ने केंद्रीय व राज्य सरकारों के साथ-साथ राजद पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका आंदोलन जनसुराज है और जनता को यही कदम उठाना चाहिए ताकि जनसुराज को और मजबूत किया जा सके। मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, “हम चुनाव नहीं लड़ रहे हम 243 सीटों से वोट और उम्मीद लेकर खड़े हैं” और जो लोग यह पूछते हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से किसी एक सीट से लड़ेंगे, उन्होंने इसे खारिज करते हुए बताया कि उनकी रणनीति व्यापक समर्थन जुटाने की है।

निर्मली विधानसभा का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर निर्मली को बचाना है तो वहां से भाग्य बदलने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाना जरूरी होगा। उन्होंने निर्मली के वर्तमान विधायक अनिरुद्ध यादव पर भी तीखा कटाक्ष किया और पूछा कि “अगर पिछले 20 वर्ष में यहाँ कुछ नहीं किया गया तो आने वाले 5 वर्षों में और क्या किया जाएगा?” उनका स्पष्ट संदेश था—अनिरुद्ध यादव को हटाया जाना चाहिए ताकि विकास की राह खुल सके।

सिमराही बाजार में उपस्थित लोगों ने पीके का खूब उत्साह के साथ स्वागत किया; कई लोग उनकी झलक पाने के लिए सड़क किनारे जमा रहे और कुछ ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए। कार्यक्रम के दौरान किए गए संबोधन में प्रशांत किशोर ने स्थानीय समस्याओं रोड, पानी और बुनियादी सुविधाओं पर भी बात की और स्थानीय कार्यकर्ताओँ से आह्वान किया कि वे जनता के बीच पहुंचकर जनसुराज का संदेश दें।

स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और किसी विपरीत घटना की सूचना नहीं मिली। पीके के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगले कुछ दिनों में जनसुराज की गतिविधियाँ और तेज होंगी और वे लोगों तक अपने घोषणापत्र तथा योजनाओं को पहुँचाने का काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं