Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही राहत, कदमहा पंचायत में पॉलीथिन शीट व भोजन की हुई व्यवस्था



सुपौल। लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। सोमवार को मरौना प्रखंड के कदमहा पंचायत में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने स्वयं उपस्थित होकर प्रभावित परिवारों को पॉलीथिन शीट प्रदान की, ताकि वे अस्थायी रूप से सुरक्षित ठिकाने बना सकें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परिवार को खुले में रहने की स्थिति में न छोड़ा जाए।

बीडीओ रचना भारतीय ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के भोजन के लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, जिससे प्रभावित लोगों को समय पर भोजन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने संबंधित कर्मियों को यह भी निर्देश दिया कि राहत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जाए।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समय पर राहत सामग्री मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं