सुपौल। निर्मली विधानसभा क्षेत्र में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में जदयू प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने गुरुवार को निर्मली अनुमंडल कार्यालय पहुँचकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नामांकन के बाद विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद और समर्थन हमारे साथ है, आने वाला भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होगा। नामांकन के पश्चात समर्थकों ने ढोल-नगाड़े और जयकारों के बीच उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे शहर में जदयू कार्यकर्ताओं के उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इसके उपरांत निर्मली शहर के मुख्य सड़क मार्ग स्थित बोथरा कैंपस में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद दिलेश्वर कामत सहित जदयू के कई वरिष्ठ नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा स्थल पर हजारों की भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र का चुनावी माहौल और अधिक गर्म हो गया।
मंच से संबोधित करते हुए नेताओं ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा और विकास एवं सुशासन के एजेंडे पर आगामी चुनाव में जदयू प्रत्याशी को मजबूती से समर्थन देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और “नीतीश कुमार जिंदाबाद”, “जदयू विजयी हो” जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
कोई टिप्पणी नहीं