सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ सदर प्रखंड अंतर्गत कोसी तटबंध के अंदर बसे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बलवा, घूरन और बैरिया पंचायत के दर्जनों गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया।
श्री झा ने बताया कि कई गांवों में अब भी घरों में कमर तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है। उन्होंने कहा कि कोसी के अंदर बसे गांवों के लोगों को आज भी आज़ादी पूरी तरह नहीं मिली है। यहां आज भी पुल-पुलिया के अभाव में लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की नजर इस पर नहीं जा रही है।
उन्होंने मांग की कि बलुआ, घूरन, बैरिया समेत कई पंचायतों में शीघ्र पुल-पुलिया का निर्माण कराया जाए तथा जिन घरों में पानी भरा हुआ है, वहां जिला प्रशासन की ओर से राहत सामग्री पहुंचाने की तत्काल व्यवस्था की जाए।
अपने स्तर से लक्ष्मण कुमार झा ने सैकड़ों परिवारों को चूड़ा, मुरही, दालमोट, मोमबत्ती, सलाई, पानी की बोतल, कपड़ा व देह धोने का साबुन और 100 रु नगद सहायता के रूप में प्रदान किया।
उन्होंने जिला पदाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि डीएम साहब ने कई जगहों पर उत्कृष्ट व्यवस्था की है, इसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं। साथ ही उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जिन इलाकों में अब भी राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है, वहां भी शीघ्र सहायता भेजी जाए।
अंत में झा ने बताया कि उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सीधे संपर्क कर सके। उन्होंने कहा कि जिसे भी परेशानी होगी, वह हमें व्हाट्सएप या कॉल कर सकता है। हम हरसंभव प्रयास करेंगे कि हर घर में फिर से चूल्हा जले और दिया रोशन हो।
कोई टिप्पणी नहीं