Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राजेश्वरी थाना क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक जारी, भवानीपट्टी गांव में सवा लाख की चोरी



सुपौल। राजेश्वरी थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भवानीपट्टी गांव का है, जहां बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर सवा लाख रुपये नगद और कीमती वस्त्रों की चोरी कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित गृहस्वामी उत्तीमलाल साह ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर चोरी गई संपत्ति की बरामदगी की मांग की है। सूचना मिलते ही राजेश्वरी थाना अध्यक्ष यूगल किशोर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।

पीड़ित ने बताया कि रात के अंधेरे में चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे काठ के बक्से को उठाकर पिछवाड़े ले गए। वहां बक्से की कुंडी तोड़कर उसमें रखे सवा लाख रुपये नगद और महंगे वस्त्र लेकर फरार हो गए।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में नशा करने वाले कुछ युवाओं ने मिलकर एक गिरोह बना लिया है, जो नशे की हालत में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इनकी गतिविधियों से गांव में दहशत का माहौल है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष यूगल किशोर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और चोरों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं