Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : विधानसभा चुनाव को लेकर नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली में निकाला गया फ्लैग मार्च, शांति व सुरक्षा का दिया संदेश


सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को नेपाल के सीमा क्षेत्र कुनौली में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कुनौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया है, ताकि लोगों में सुरक्षा का भाव बना रहे और वे बिना किसी भय के मतदान कर सकें।

यह फ्लैग मार्च कुनौली बाजार के शीतल चौक, कोसी प्रोजेक्ट चौक, कुनौली भंसार बाजार सहित अन्य प्रमुख इलाकों से होकर गुजरा। थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया है।

मौके पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार के साथ कई पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं