सुपौल। छातापुर विधानसभा चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है तथा लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत के मेहता टोला, शेख टोला, साव टोला एवं मुस्लिम टोला सहित विभिन्न जगहों पर बीडीओ राकेश गुप्ता एवं सीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। बीडीओ और सीओ ने क्षेत्रीय भाषा में ग्रामीणों, विशेषकर वृद्ध मतदाताओं और महिला मतदाताओं से संवाद कर उन्हें निर्भय होकर मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
बीडीओ राकेश गुप्ता ने बताया कि ठूठी पंचायत के विभिन्न टोलों में एरिया डॉमिनेशन और स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मौके पर भीमपुर एसएचओ, सेक्टर पदाधिकारी सहित दर्जनों सुरक्षा बल मौजूद थे। प्रशासन का कहना है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं